भाजपा देश को संघर्ष और आर्थिक आपदा की ओर ले जा रही

( 9200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 18 15:11

भाजपा देश को संघर्ष और आर्थिक आपदा की ओर ले जा रही गुवाहाटी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह ध्रुवीकरण करने वाले मुद्दों को फिर से हवा देकर देश को संघर्ष और आर्थिक आपदा की ओर ले जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा का कार्यकाल खत्म होने वाला है और इसलिए उसने फिर से हिंदुत्व का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है। चिदंबरम ने इस बात का उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद 15 अगस्त 2014 को लोगों से अपील की थी कि 10 वर्ष तक सभी विभाजन करने वाले और विवादस्पद मुद्दों पर रोक लगा दें। उन्होंने कहा कि आज, वह अपील भूला दी गई है और भाजपा के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी से लेकर प्रचारक और समर्थक तक सभी ने हिदुत्व का नारा लगाना शुरू कर दिया है।

विभाजन करने वाले, विवादस्पद और ध्रुवीकरण करने वाले मुद्दों को फिर से उठाया जा रहा है। चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा का इसलिए कठोरता से विरोध नहीं किया क्योंकि वह उसकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का विरोध इसलिए किया गया क्योंकि भारत को लेकर उसका दृष्टिकोण बहुसंख्यक-वादी, संकुचित, अलग-थलग करने वाला, भेदभावपूर्ण, दमनकारी और अनुदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह लोगों को इस बात को लेकर सतर्क करे कि भाजपा देश को ‘‘संघर्ष और आर्थिक आपदा की ओर ले जा रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.