ईरान के जहाजरानी उद्योग से दूर रहने की चेतावनी दी अमेरिका ने

( 2915 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 18 07:11

ईरान के जहाजरानी उद्योग से दूर रहने की चेतावनी दी अमेरिका ने  वाशिंगटन । अमेरिका ने सभी बंदरगाह और बीमा कंपनियों को चेतावनी दी है कि वह ईरानी जहाजरानी उद्योग से दूरी बनाकर रखें। इसे अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद की ‘‘तैरती देयता’ (फ्लोटिंग लायबिलिटी) की संज्ञा दी गई है।अमेरिका की कोशिश सोमवार से ही ईरान की सारी तेल बिक्री, इसका निर्यात रोकने की है ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके। अमेरिका के विदेश मंत्रालय में ईरान नीति पर विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक का कहना है कि अमेरिकी प्रतिबंध बीमा कंपनियों पर भी लागू होते हैं। हुक ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि ईरान की जहाजरानी कंपनियों को इस तरह की सुविधाएं (बीमा) देने पर रोक अमेरिकी प्रतिबंधों का परिणाम है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.