सीएनजी की आपूर्ति 50 और शहरों में होगी

( 4197 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 18 06:11

 सीएनजी की आपूर्ति 50 और शहरों में होगी नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए 1100 करोड़ रपए मूल्य की स्टील पाइप खरीदी है। कंपनी परियोजना को तेजी से क्रियान्वित करने के लिए काम कर रही है जो पूर्वोत्तर क्षेत्र को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।कंपनी ने बृहस्पतिवार को यहां एक बयान में कहा कि 729 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन पर काम दिसंबर से शुरू होगा। यह परियोजना प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना से ‘‘ब्रांच लाइन’ के रूप में काम करेगी। गेल ने कहा कि उसने बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन के लिए 1100 करोड़ रपए मूल्य की पाइप लाइन खरीदने का ठेका आवंटित किया है।

तेल नियामक पीएनजीआरबी ने ग्वालियर, मैसुरू, अजमेर और हावड़ा सहित 50 शहरों में सीएनजी एवं पाइपलाइन से प्राकृतिक गैस की खुदरा बिक्री के लाइसेंस जारी करने के लिए इच्छुक पक्षों से बृहस्पतिवार को बोली आमंत्रित की।इस संबंध में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की निविदाओं का यह 10वां दौर है। इसमें 12 राज्यों में पड़ोसी जिलों को सम्मिलित करते हुए 50 भौगोलिक इलाकों में सीएनजी/पीएनजी के खुदरा वितरण के लिए लाइसेंस दिए जाने हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.