सीएनएन ने कहा, लोकतंत्र को खतरा

( 2792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 18 06:11

सीएनएन ने कहा, लोकतंत्र को खतरा एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए व्हाइट हाउस ने सीएनएन के व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा का प्रेस पास निलंबित कर दिया है। उधर, जिम का बचाव करते हुए सीएनएन ने कहा कि यह फैसला ‘‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ है।संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीएनएन के प्रमुख व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा के बीच तीखी नोंकझोंक होने के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई। व्हाइट हाउस ने अकोस्टा के बर्ताव को ‘‘घिनौना और आक्रोशित करने वाला’ करार दिया। अकोस्टा और ट्रंप के बीच कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस ने यह कदम उठाया। दोनों के बीच कहासुनी उस वक्त हुई जब सीएनएन संवाददाता ने बैठ जाने के राष्ट्रपति के निर्देश को नहीं माना और अमेरिकी सीमा की तरफ बढ़ रहे मध्य अमेरिकी प्रवासियों के कारवां पर उनकी राय जानने के लिए लगातार सवाल करते रहे। तब बेहद गुस्से में दिख रहे ट्रंप ने कहा, ‘‘बहुत हो गया।’ इसके बाद व्हाइट हाउस की एक इंटर्न ने सीएनएन के पत्रकार के हाथ से माइक लेने की नाकाम कोशिश की। अकोस्टा के बर्ताव को ‘‘घिनौना और आक्रोशित करने वाला’ करार देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘आज की घटना के नतीजे के तौर पर व्हाइट हाउस, संबंधित रिपोर्टर का ‘‘हार्ड पास’ अगले आदेश तक के लिए निलंबित करता है।’ सारा ने कहा कि ट्रंप आजाद प्रेस में यकीन करते हैं और अपने एवं अपने प्रशासन के बारे में मुश्किल सवालों की अपेक्षा करते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, हम यह कभी नहीं बर्दाश्त करेंगे कि कोई रिपोर्टर व्हाइट हाउस इंटर्न के तौर पर अपना काम कर रही युवती पर अपना हाथ रखे। यह बर्ताव पूरी तरह अस्वीकार्य है।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.