IMF टीम के दौरे से पहले अमेरिकी अधिकारी पाकिस्तान पहुंची

( 9909 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 18 10:11

IMF टीम के दौरे से पहले अमेरिकी अधिकारी पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी विदेश मंत्रालय की शीर्ष अधिकारी एलिस वेल्स अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया समेत द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में शीर्ष अधिकारियों से चर्चा के लिए पाकिस्तान में हैं।

अमेरिकी शीर्ष अधिकारी की यह यात्रा तब हुई है जब एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल की इस्लामाबाद की दो सप्ताह की यात्रा शुरू हो रही है। आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज देने की संभावना पर चर्चा के लिए आइएमएफ की टीम दौरा करेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्म्द फैसल ने पुष्टि की कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए उप सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स छह नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची हैं। उन्होंने कहा, वह विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। वह वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगी।

फैसल ने यह भी कहा कि उनकी यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए वाशिंगटन में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पोंपिओ के बीच हुई बातचीत को आगे बढ़ाना है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.