एचडीएफसी बैंक ने जमा पर ब्याज बढ़ाया तो बीओबी ने कर्ज पर

( 5963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 18 09:11

एचडीएफसी बैंक ने जमा पर ब्याज बढ़ाया तो बीओबी ने कर्ज पर नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधियों की जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी।

जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी कर्ज ब्याज दरें (एमसीएलआर) 0.1 फीसद बढ़ा दी हैं। एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि विभिन्न अवधियों के लिए एक करोड़ रुपये से कम की जमा राशियों पर नई ब्याज दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी।

5-8 और 8-10 वर्षों की अवधियों के लिए ब्याज दर छह फीसद से बढ़ाकर 6.5 फीसद किया गया है। 3-5 वर्षों वाली जमा के लिए दर 7.1 फीसद से बढ़ाकर 7.25 फीसद की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.