हुमड़ भवन में आज मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव

( 9963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 18 05:11

सुंदर पदम सरोवर एवं आकर्षक पावापुरी की रचना हु़ई हुमड़ भवन में

हुमड़ भवन में आज मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण  महोत्सव उदयपुर । हुमड़ भवन में दीपावली के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव धर्म नगरी उदयपुर के इतिहास में पहली बार परम पूज्य चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के सप्त परम शिष्यो के सानिध्य में ओर क्षुल्लक श्री सुमित्र सागर जी के पावन निर्देशन में भव्य रंग बिरंगी रोशनी की जगमगाहट ओर 1008 दीपको की झिलमिलाहट के बीच में 7 नवंबर को मनाया जाएगा।।
अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज के इस भव्य आयोजन में हुम़ भवन में विशाल सुंदर पदम सरोवर एवं आकर्षक पावापुरी की रचना की गई है। जिसमे प्रात: 9 बजे 24 जलकलश 24 चंदन कलश, 24 अक्षत थाल, 24 पुष्प थाल, 24 नैवेध थाल, 24 दीपक थाल 24 धूप थाल, 24 फल थाल, 24 अर्घ थाल के द्वारा एवं 24 किलो का विशाल लड्डू चढ़ाकर भगवान महावीर स्वामी की भव्य संगीतमय पूजा एवं निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.