गौशाला बांसड़ा में दीपावली से गो नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा

( 2768 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 18 05:11

भागवत महापुराण कथा एवं गो पूजन

गौशाला बांसड़ा में दीपावली से गो नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा  मेनार (लोकेश मेनारिया) निकटवर्ती श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में विगत 5 वर्ष से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गो नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह दीपावली से नवमी तक गो नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा शास्त्रों के दृष्टिकोण से यह नवरात्रि गुप्त नवरात्रि है जो विशेष रूप से गोवंश की रक्षा संवर्धन और उसके मंगलमय जीवन की कामना के लिए की जाती है यह मेवाड़ की प्रथम गोशाला है जिसमें गो नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाता है गोशाला में 8 नवंबर को घट स्थापना की जाएगी उसके बाद प्रतिदिन सुबह बजे से लगाकर रात्रि तक विविध प्रकारों का आयोजन किया जा कर गौ माता से अखिल ब्रह्मांड की उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्रार्थना होगी
श्याम चौबीसा ने बताया गौशाला में प्रतिदिन गो पूजन कर सुरभि मंत्र का जाप, गोपाल सहस्त्रनाम पाठ गौ, पूजन गौ माता को प्रसाद केवितरण साथ-साथ साथ रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक भागवत महापुराण का वाचन किया जाएगा । इन नो दिनों में गो माता को गो ग्रास ,लापसी , गुड़, पशु आहार आदि खिलाने का बहुत महत्त्व है । श्रद्धावान भक्त गो वंश को इस दरमियान गौशाला आकार पूजन कर यथा योग्य सेवा कर कृपा पात्र बने ।अष्टमी के दिन गौ माताओं को लापसी का भोगकरकर हवन यज्ञ कर इस महोत्सव की पूर्णाहुति होगी । महामंत्री भरत जारोली व मानमल मेहता अध्यक्ष के अनुसार नो दिन गौशाला में ही प्रवास रत रहकर गो दुग्ध पान कर भगवतकथा का वाचन संस्थापक श्याम चौबीसा के द्वारा किया जायेगा
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.