लालीवाव मठ में अन्नकूट महोत्सव गुरुवार को

( 5089 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Nov, 18 09:11

प्रारम्भ हुआ सागर मंथन

लालीवाव मठ में अन्नकूट महोत्सव गुरुवार को प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तपोभूमि लालीवाव मठ में अन्नकूट महोत्सव बड़े ही उत्साह, उमंग के साथ 8 नवम्बर 2018] गुरुवार को रात्रि 8 बजे महाआरती एवं आरती के पश्चात् छप्पन भोग व महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा । जिसमें आप सभी भक्तजनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है । महंत श्री हरिओमदासजी महाराज ने बताया की दीपावली एवं अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान पद्मनाभ का विशेष झांकी तैयार किया गया है जिसमें भगवान ने कच्छप रूप धारण कर रखा है उसके उपर सागर मंथन हो जिसमें देवता एवं दानव सागर मंथन कर रहे है, भगवान महादेव विष का पान कर रहे है, मोहिनी रूप अमृत का पान करवा रही है, झांकी लालीवाव मठ के दीपक तेली एवं टीम द्वारा तैयार किया गया । इस झांकी में लाईटिंग एवं बिजली की आवाज एवं भजन ने भक्तों को काफी आकर्षित किया हर कोई देखकर भाव विभोर हो जाता है । महाराज श्री ने बताया की यहां पर अन्नकूट के दिन भक्तों का दर्शन के लिए ताता लगता है । यह झांकी बाँसवाड़ा शहर की एक मात्र चलचलित एवं सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटराईज़्ाड एवं इलेक्ट्रिकल स्वचलित झांकी है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.