ग्राम बिलिया में पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न

( 11529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 18 08:11

ग्राम बिलिया में पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न धनवंतरी सप्ताह के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा ग्राम बलिया के विद्यालय प्रांगण में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के पांचवें दिन वैदिक यज्ञ द्वारा नियमित योग के संकल्प के साथ शिविर का समापन हुआ ।
योग शिविर को संबोधित करते हुए जिला योग प्रचारिका का आचार्य अनीता पालीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को योग और प्राणायाम को नियमित दिनचर्या में शामिल करते हुए संतुलित आहार और अनुशासन में रहकर जीवनचर्या का पालन करना चाहिए। हमारे प्राचीन महर्षि और संतों द्वारा जीवन में योग और प्रणाम को शामिल करते हुए हैं स्वस्थ, दीर्घायु जीवन प्राप्त किया है। आजकल मनुष्य में अनियमित दिनचर्या और खान-पान के कारण मोटापा, मधुमेह, बीपी, कॉलेस्ट्रोल सहित अन्य बीमारियां हो रही है। इस अवसर पर योग शिक्षक प्रीतम सिंह चुंडावत एवं नियमित योग कक्षा निरीक्षक अशोक जी कनेरिया द्वारा स्कूल में नि:शुल्क योग शिविर लेकर विद्यार्थियों को योग और प्राणायाम के लाभ तथा जीवन में उनका प्रयोग करने का आह्वान किया गया।
इन 5 दिनों में प्रतिदिन प्रात: कालीन योग कक्षा, आरोग्य सभा ,स्वच्छता अभियान एवं योग जागरण रैली आदि आयोजन करके ग्रामवासियों में योग और स्वच्छता की और जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर युवा भारत के जिला संगठन प्रभारी गिरिराज पालीवाल सहित विभिन्न योग शिक्षकों का सहयोग भी रहा जिसमें विनोद रेगर, डॉ. प्रीति सुमेरिया, कमलेश मेनिया आदि प्रमुख है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.