पेसिफिक अन्तरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

( 1744 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 18 06:11

पेसिफिक अन्तरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वावधान में अन्तरमहाविद्यालयी पेसिफिक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच विश्वविद्यालय मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान पेसिफिक बी.एड. कॉलेज के निदेशक डा. खेल शंकर व्यास, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन, पीयुष जावरिया, पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन के प्रिन्सीपल डा. जोगेन्द्र सिंह, डा. ब्रजकिशोर, डा. सीमा गुर्जर, अभिनव शर्मा एवं अन्य फैकल्टी सदस्य तथा अतिथि उपस्थित थे। समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट कि डीन प्रो. महिमा बिडला द्वारा ट्राॅफी और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस छह दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से १६ टीमों के २४० खिलाडयों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एण्ड एज्युकेशन के मध्य हुआ। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के खेल निदेशक चन्द्रेश सोनी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में आज के फाइनल मैच में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एण्ड एज्युकेशन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने २० ओवर म १०३ रन का लक्ष्य रखा जवाब में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एण्ड एज्युकेशन ने १८.३ ओवर म ही १०४ रन विजय रहीं। जिसमें रवि कुमार ने ४ ओवर में ४ विकिट एवं १७ रन कि बल्लेबाजी की उन्हें मैन ऑफ दी मैच का खिताब जीता। समापन समारोह कार्यक्रम संचालन डा. सुभाष शर्मा ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.