अनुसूचित जाति जनजाति के सामाजिक समारोह

( 3916 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 18 05:11

अनुसूचित जाति जनजाति के सामाजिक समारोह वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा यह बात SC ST एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने गिड़ा सांजटा सरली शिवकर धने का तला गाँवो का दौरा करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति के सामाजिक समारोह में संबोधित करते हुये कहीं लक्ष्मण बडेरा ने कहा की आजादी के 71 साल बीतने के बाद देश में बहुजन समाज के लोगों को अपनी ओर से स्वतंत्र रूप से वोट देने नहीं दिया जा रहा है आज भी बहुजन समाज से बहला-फुसलाकर डरा कर धमका कर वोट तथा कथित दबंग जातियों के लोग हासिल करके सत्ता से बेदखल रखने का षड्यंत्र रच रहे हैं पूरे देश में बहुजन समाज की अधिक संख्या होने के बावजूद भी बहुजन समाज के अधिकांश लोग सत्ता से बेदखल है इसी कारण अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक वर्ग के लोग आज भी समाज की मुख्यधारा से वंचित है ऐसे में सभी बहुजन समाज के लोगों से कहा कि सभी एक राय होकर अपना वोट अपने ही जाए जन्मे व्यक्ति को देख कर सत्ता में भागीदारी हासिल करें इस अवसर पर सवाईराम बृजवाल ठेकेदार ने कहा कि हम लोग अधिक होने के बावजूद भी अधिकारों से वंचित है इसलिए अपने अधिकारों का सिद्ध करने के लिए सत्ता पर कब्जा करने के लिए अपने लोगों को खड़ा करके शासन पर कब्जा करे ताकि आने वाले समय में हमारी पीढ़ी सुरक्षित है इस अवसर पर चेलाराम मन्सुरिया ने सभी समाज से एक सूत्र में बंध कर वोट देने का आह्वान किया समाज के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने इस बैठक में भाग लिया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.