ज़िंक विद्यालय के वार्षिकोत्सव,स्पंदन २०१८ का आयोजन

( 7560 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 18 05:11

ज़िंक विद्यालय के वार्षिकोत्सव,स्पंदन २०१८ का आयोजन जिंक स्कूल का वार्षिकोत्सव स्कूल के प्रांगण में अत्यंत ही हर्शोल्लास के साथ संपन्न हुआ । स्पंदन २०१८ का आगाज हिंदुस्तान ज़िंक के लोकेशन प्रमुख पंकज शर्मा के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । सरस्वती वंदना के पश्चात प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पाँचवी तक के सभी बच्चों ने आकर्शक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया ।

अन्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में हिंदी एकांकी मेवाड अतीत से वर्तमान तक , अंग्रेजी नाटक माँ की महत्ता ,नेत्र दान ,मणिपुरी नृत्य ,कावडी नृत्य , मयूर नृत्य, आर्केष्ट्रा एवं केरल आपदा पर आधारित कार्यक्रम ने तो दर्शकों की अनेक तालियाँ बटोरी । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु नायर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का वर्णन किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री पंकज शर्मा द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । शैक्षणिक की चल वैजयन्ती अरावली सदन को प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों श्री हेमेंद्र शुक्ला , टाइटस थामस , खान मोहम्मद हामिद और प्रभा शेखावत को सम्मानित किया गया । श्री आर एल सुखवाल और नरेश कुमार शर्मा को विद्यालय में २५ वर्ष पूर्ण किए जाने पर शाल ओढाकर सम्मानित किया गया । विद्यालय सचिव श्री हेमेंद्र शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि श्री घनश्याम सिंह राणावत जी ने विद्यालय के अध्यापन एवं प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की । विद्यालय के उप प्राचार्य श्री एम आर वी झा ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेशित की । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रमुख छात्र नमन काबरा द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रत्येक इकाई का अभूतपूर्व योगदान रहा ।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.