मजदूर वर्ग सामाजिक सुरक्षा से वंचित

( 5122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Nov, 18 04:11

मजदूर वर्ग सामाजिक सुरक्षा से वंचित मजदूर वर्ग सामाजिक सुरक्षा से वंचित है यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने बाड़मेर जिले के विभिन्न गांव का दौरा करते हुए मजदूरों को संबोधित करते हुए कहीं मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने कहां की आज भी मजदूर सामाजिक न्याय से वंचित है मजदूरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती अच्छा पोस्टेड भोजन नहीं मिलता जीवन जीने की लिए जरूरी पोस्टिक खाद्य पदार्थ नहीं मिलता मजदूरों को पूरी मजदूरी नहीं मिलती इस कारण मजदूर परिवार दुखी है मजदूरों को किसानों की बातें दस लाख का दुर्घटना बीमा मिलना चाहिए तथा मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए ₹100000 की सहायता तथा मजदूरों की मृत्यु पर दस लाख की सहायता मिलनी चाहिए मजदूरों को सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज उच्च क्वालिटी का मिलना चाहिए मजदूरों के पैसों की कमी के कारण कई मजदूर इलाज के अभाव में समय से पहले मर जाते हैं ऐसी सूरत के अंदर मजदूरों को परिवार बर्बाद हो जाते हैं सरकारे ने किसी प्रकार की मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के कोई योजना नहीं बनाई मजदूरों के योजना बनाने का भरोसा दिलाते हुए लक्ष्मण वडेरा ने कहा आने वाले समय में सभी मजदूरों को किसानों की बातें दस लाख रुपए का बीमा करने कि जरुरत बताई तथा मजदूरों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 की आर्थिक सहायता की मांग की साथ में ही मजदूरों के इलाज के लिए समस्त खर्चा सरकार वहनं करने की मांग की तथा मजदूरों को जो पंजीकृत हैं उन सब के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जोड़ दिए जाने चाहिए ताकि प्रत्येक मजदूर को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की तरफ से मिले और मजदूरों को मकान के लिए परेशान नहीं होना पड़े मजदूरों की परेशानी को देखते हुए मजदूर नेता ने कहा कि इस मजदूरों की तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है इसकी कारण से आज भी मजदूर झोपड़ी में रहता है बारिश में भी परेशान है सर्दी में भी परेशान है गर्मी में भी परेशान है ऐसी सूरत के अंदर मजदूरों के सामाजिक जीवन को ऊंचा उठाने के लिए हमें सबको मिलकर के कदम बढ़ाना चाहिए इस दौरे में सवाई राम ठेकेदार लोक जनशक्ति पार्टी के हरखा राम सेजू बाबूलाल मंसुरिया चेलाराम मंसुरिया देराज राम जी मंसुरिया कपिल साथ में थे तथा खरन्टीया चवा रामदेरिया रानीगांव पुनड़ो की बस्ती और का दौरा कर सभी मजदूरों की समस्याओं को सुना
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.