तीन दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का प्रारम्भ

( 10872 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Nov, 18 04:11

तीन दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का प्रारम्भ अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के हाथी भाटा पावर हाऊस में गुरूवार एक नवम्बर को अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर लि. के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एक नवम्बर से 3 नवम्बर तक तीन दिवसों के लिए आयोजित किया जाएगा। शिविर का शुभारम्भ अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के द्वारा किया गया।
शिविर में निगम के अजमेर वृत्ताधीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं टाटा पावर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि योग एवं ध्यान करने से व्यक्ति का हृदय एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहते है और व्यक्ति अधिक ऊर्जा से कार्य करने में सक्षम होता है।
इस मौके पर संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, अति. मुख्य अभियंता श्री एच एस मीणा(मुख्यालय), श्री सीपी गांधी (आईटी), टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.