रेलकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

( 9606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 18 05:11

रेलकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक ३१ अक्टूबर २०१८ को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती के अवसर पर श्री टी. पी. सिंह, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार इस अवसर पर मुख्यालय में ३१ अक्टूबर २०१८ को प्रातः ११.०० बजे श्री टी. पी. सिंह, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई। जिसमें राष्ट्रीय एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित रखने एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को बढाने एवं आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लेने की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर श्री टी.पी. सिह, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने महिलाओं के लिये सुरक्षा व संरक्षा कानून(LAWS FOR WOMEN SAFETY & SECURITY)-बुक का विमोचन किया तथा प्रधान कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिये रैम्प का शुभारम्भ श्री टी.पी. सिह, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की उपस्थिति में वरिष्ठ रेलकर्मी श्री राजीव चंदेल-निजी सचिव ने किया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.