दलित समाज को भाजपा व कांग्रेस दोनों की बैठकों से दूर रहना चाहिए

( 3870 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 18 06:10

 दलित समाज को भाजपा व कांग्रेस दोनों की बैठकों से दूर रहना चाहिए दलित समाज को भाजपा व कांग्रेस दोनों की बैठकों से दूर रहना चाहिए यह बात SC ST एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित एकता मंच की बैठक को संबोधित करते हुए कही उदाराम मेघवाल ने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने 2 अप्रैल भारत बंद के दौरान एससी एसटी पर हुए हमले वह पुलिस अत्याचार की किसी भी राजनेतिक दल भी आलोचना नहीं की इसलिए दलित समाज को इन दोनों पार्टियों से दूरी बना लेनी चाहिए यह पार्टियां हमारा दर्द नहीं समझ पा रही है इन लोगों की नियत सही नहीं होगी तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा और सभा में बैठे सभी लोगों से शपथ दिलाई की अब की बार विधानसभा चुनाव में अपने वर्ग के लोगों को ही वोट दें सभी लोगों ने अपने ही व्यक्ति को वोट देने का कसम खाई एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि हमारे को हमारा हक मिलना चाहिए आज दिन तक हमारा हक छीना जा रहा है बडेरा ने कहा की युवाओं की एकता के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय की छात्रा अध्यक्षों के पद में दलित समाज के लोगों ने 75 पद जीतकर बाजी मारी है उसी तरह विधानसभा में भी अपने व्यक्ति को जीता कर इतिहास बनाना चाहिए 2 अप्रैल भारत बंद के दिन हमारे साथ में काफी धोखा हुआ हमारे लोगों का हाथ पैर तोड़े गए हमारे लोगों के खून सड़कों पर बहा हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किये गए लेकिन राजनीति में रहने वाले लोगों ने हमारी मदद करने की बजाय हमारी सहयोग करने की बजाय उन्होंने हमारा सहयोग नहीं किया समाज को अपनी सोच बदलनी चाहिए सोच बदलकर के हम हमारे समाज को बदल सकते हैं असुरक्षा की भावना का जो माहौल है उस माहौल को बदलना होगा और इस सोच को बदलने से समाज की सामाजिक व्यवस्था बदलेगी महामंत्री भूराराम भील ने कहा की पहली बार एकता मंच के माध्यम से एससी-एसटी वर्ग के लिए वोट मांगने जा रहे हैं हमारा समाज गरीब हैं और गरीबी का कारण ही दलित पूर्व में नेतृत्व की कमी है हम आपको जगाना चाहते हैं अपने हितेषी की पहचान करो हम जेल में बंद थे तब हमने SC ST एकता मंच का गठन किया था वही हमारी ताकत है अपने समाज के साथ आना ही पड़ेगा और बाड़मेर विधायक ने हमारी मदद नहीं की इसलिए बाड़मेर विधायक को समाज के सभी लोग मिलकर के सबक सिखाएं भाजपा व कांग्रेस दोनों की बैठक से समाज को दूर रहना चाहिए 2 अप्रैल भारत बंद के दौरान sc st पर यह हमले की किसी ने भी आलोचना नही की इसलिए समाज को इन दोनों पार्टीयो ने हमारा दर्द नहीं समझा लोगों की नियत सही नहीं होगी और सभा में बैठे सभी लोगों से कसम खाई कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में अपने ही समाज के व्यक्ति को जितायेगे एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल ने कहा कि लोग हमारे वोटों का उपयोग करके हमें गुलामी की ओर धकेल रहे हैं इस बार एससी-एसटी समाज को अपने व्यक्ति को जिता कर विधानसभा में भेजने का प्रण लेना चाहिए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता हरखा राम सेजू ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से हमारा समाज आगे बढ़ेगा रेवता राम मेघवाल महाबार ने कहा कि एकता मंच का साथ देना हमारा कर्तव्य है और इस बार एकता मंच के उम्मीदवार को जीता कर विधानसभा में भेजेंगे इस कार्यक्रम को लूणा राम वादी नरेश कुमार दरुडा ने संबोधित किया सरपंच रणजीत कुमार ने कहा की हमें हमारे समाज के व्यक्ति को वोट देकर हमारे समाज को आगे बढ़ाने का प्रण लेना चाहिए तथा समाज के व्यक्ति की प्रगति में हमारा नेता का बहुत बड़ा हाथ होना चाहिए इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया इससे पूर्व आटी गांव के मोड़ से सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली निकाली गई SC ST एकता मंच के नेताओं का भारी स्वागत किया गया रैली में अबकी बार भीम सरकार के नारे लगाए गए
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.