ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित एकता मंच की बैठक

( 4710 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 18 05:10

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित एकता मंच की बैठक कांग्रेस पार्टी बाड़मेर विधानसभा में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बना कर भारी गलती कर रही है SC ST एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित एकता मंच की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 70 साल से कभी विरधी चंद जैन तो कभी मेवाराम जैन को अपना अमूल्य वोट देकर विधायक बनाया सांसद बनाया हम पहली बार बाड़मेर विधानसभा से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के योग्य व्यक्ति को कांग्रेस की टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस के विधायक की हठधर्मिता के कारण अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार नहीं बना रही है उदाराम मेघवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अनु जाति जनजाति की अनदेखी की तो कांग्रेस पार्टी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी उपस्थित लोगों को उदाराम मेघवाल ने शपथ दिलाई की आने वाले दिनों में बाड़मेर विधायक जसाई गांव में मीटिंग ले ले तो उसका बहिष्कार किया जाना चाहिए क्योंकि बाड़मेर विधायक कांग्रेस की विचारधारा से नहीं चलते हैं कि सामंतवादी विचारधारा से संचालित होते हैं जिसे दलितों का भारी अहित हो रहा है एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान पुलिस प्रशासन व स्थानीय सामंतवादी शक्तियों द्वारा दलितों पर हमला करने से दलितों के हाथ पैर टूटे सर फूटे खून सड़कों पर बिखरा तथा कई निर्दोष दलितों को जेल में डाला गया तथा पुलिस ने जेल में यातनाएं देकर के दलितों को अपमानित किया लेकिन बाड़मेर विधायक ने अपने विधायक धर्म का किसी भी तरह से पालन नहीं किया ऐसी सूरत में समय की मांग है कि बाड़मेर विधानसभा से हम अनुसूचित जाति जनजाति के वर्ग के व्यक्ति को अपना विधायक बना करके अपनी व्यक्ति को अपना अमूल्य वोट देकर के उसको जयपुर में विधानसभा में भेजने का एकता मंच के महामंत्री भूराराम राम भील ने कहा कि हमें बाड़मेर विधायक द्वारा आपस में लड़ाया जा रहा है तथा वोट हमारा है लेकिन राज कोई और कर रहा है इसलिए हमें चाहिए कि अब हमें जाग करके हमें अपने हकों की लड़ाई को लड़ना चाहिए और समाज में जागृति और चेतना लानी चाहिए एकता मंच के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने ने कहा कि गांव में एकता मंच के नेता अपने वर्ग से समाज का प्रत्याशी खड़ा करके उसको जीता कर विधानसभा में भेजेंगे तभी हमारे समाज का हितों की रक्षा होगी आटी के सरपंच रणजीत कुमार जयपाल ने कहा कि हमें हमारे वर्ग के व्यक्ति को चुनाव जीताना है सवाई राम बृजवाल ने कहा अपने आदमी को वोट देकर समाज का अच्छा प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा पहुंचाना है और हमें समाज के साफे की इज्जत रखनी है एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस से विधानसभा का टिकट मांगा है यदि कांग्रेस दलित वर्ग को टिकट नहीं देती है ऐसी एकता मंच के नेता को विधानसभा का चुनाव लड्वायेंगे और खड़ा करके उसको जीता करके विधानसभा में भेजेंगे यह हमारा लक्ष्य है इस अवसर पर दीपा राम और गणेश कुमार मेघवाल मेजर हरीश कुमार अशोक कुमार स्वरूप जोगा राम राम चंद्र राम अशोक रणजीत सुरेश कैमरा राम लूणाराम अचला राम मगा राम निवासी ग्राम परो के उमेदा राम गंगाराम दुर्गा राम पवन कुमार वह सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने इस मीटिंग में भाग लिया डॉ राहुल बामणिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी को एकजुट होकर के हम हमारे समाज को आगे बढ़ाने में बच्चों को शिक्षित करने में अपना योगदान प्रदान करें इससे पूर्व इससे पूर्व आगंतुका ढोल बजाकर स्वागत किया गया माला पहनाई गई एकता मंच के नेताओं को साफा पहनाकर के भारी स्वागत किया गया स्वागत के इस कार्यक्रम में महिलाओं पुरुषों ने जोरदार गगनभेदी जय भीम के नारे लगाए अबकी बार भीम सरकार के नारे लगा कर के जय भीम जय भारत का नारा बुलंद किया|




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.