सोजतिया ऑलम्पियाड फॉर रैंकर्स एण्ड टॉपर्स (SORT) में आवेदन हेतु उमडी छात्रों की भारी भीड

( 7962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 18 06:10

सोजतिया ऑलम्पियाड फॉर रैंकर्स एण्ड टॉपर्स  (SORT) में आवेदन हेतु उमडी छात्रों की भारी भीड उदयपुर| सोजतिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दिनांक २८ अक्टूबर, २०१८ (रविवार) को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल,न्यू भूपालपुरा में आयोजित किया जाने वाला सोजतिया ऑलम्पियाड फॉर रैंकर्स एण्ड टॉपर्स में आवेदन हेतु छात्रों की भारी भीड सोजतिया क्लासेज की विभिन्न शाखाओं पर उमडी।

सोजतिया क्लासेज के संस्थापक प्रो. रणजीत सिहं सोजतिया ने बताया कि यह परीक्षा जूनियर तथा सीनियर दो वर्गो आयोजित की जायेगीं। परीक्षा में वाण्ज्यि, विज्ञान, कला संकाय के कक्षा ११ तथा १२ के विद्यार्थियों के साथ ही कक्षा १० के विद्यार्थी भाग ले सकेगें इस परीक्षा हेतु अभी तक जूनियर वर्ग में ११०५ तथा सीनियर वर्ग में १३१८ परीक्षार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके है।

सोजतिया क्लासेज के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि यह परीक्षा २२ अक्टूबर २०१८ को उदयपुर संभाग के चितौडगढ, प्रतापगढ, बाँसवाडा, डुंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, पाली, जालौर सहित १५ जिलों में एक साथ आयोजित की गई। इन १५ जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ४५५८ विद्यार्थियों ने भाग लिया।



प्रत्येक संकाय मे पहला पुरस्कार होंडा एक्टिवा का

सोजतिया ऑलम्पियाड फॉर रैंकर्स एण्ड टॉपर्स में सीनियर वर्ग में विभिन्न संकायों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को होंडा एक्टिवा,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को लैपटॉप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को टेबलेट, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को डायमंडरिंग तथा पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को गोल्ड चैन का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही छठें से पच्चीसवॉ स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को गोल्ड कॉइन का पुरूस्कार प्रदान किया

जायेगा। साथ ही इन्हें सोजतिया ग्रुप ऑफ ऐजुकेषन द्वारा संचालित विभिन्न को र्सेज में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को १०० प्रतिषत, तृतीय, चतुर्थ स्थान तथा पाँचवें स्थान पर रहने वाल प्रत्येक प्रतिभागी को ७५ प्रतिषत स्कॉलरषिप प्रदान की जाएगी।

सोजतिया ऑलम्पियाड फॉर रैंकर्स एण्ड टॉपर्स में प्रत्येक विद्यालय में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को १०० प्रतिषत स्कॉलरषिप, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ५० प्रतिषत स्कॉलरषिप तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को २० प्रतिषत स्कॉलरषिप तथा १,००० रू. नकद पुरूस्कार सोजतिया ग्रुप ऑफ एजुकेषन द्वारा प्रदान किया जायेगा।

इसी के साथ सोजतिया ऑलम्पियाड फॉर रैंकर्स एण्ड टॉपर्स के जुनियर वर्ग में प्रत्येक संकाय मे प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को डायमण्ड रिंग तथा १०० प्रतिषत स्कॉलरषिप, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को गोल्ड चैन तथा ५० प्रतिषत स्कॉलरषिप तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को गोल्ड कॉइन तथा २५ प्रतिषत स्कॉलरषिप सोजतिया ग्रुप ऑफ एजुकेषन द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रत्येक पार्टिसिपेंट को १०,००० रु. का स्कॉलरषिप वाउचर दिया जायेगा।

परीक्षा म भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेषन हेतु संस्थान के दुर्गा नर्सरी रोड पर स्थित विनायक कॉम्पलेक्स के सैकण्ड फ्लोर पर सोजतिया क्लासेज परिसर, १०० फिट रोड स्वागत वाटिका सेक्टर ३, हाथी पोल स्थित एमरॉल्ड टॉवर में चतुर्थ फ्लोर पर, सेक्टर-१४ मे मिकाडोकिड्स तथा आर. के. सर्कल शोभागपुरा १०० फिट रोड पर, सोजतिया साइन्स ऐकेडमी सेक्टर-४, क्लेट प्रेप, दुर्गा नर्सरी रोड, सोजतिया कम्पीटीशन क्लासेंज-दुर्गा नर्सरी रोड,तथा सोजतिया कॉम्पिटीशन क्लासेंज, सेक्टर-३ अथवा-७५९७६८०६९०, ६३५०५६१५८४ (कॉमर्स) , ९२१४५०१४२६ (विज्ञान), ७५६८४५०९९९ (कला) या ७०२३५७६४६८ (क्लेट) पर सम्फ कर सकते ह।






साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.