डॉ सुनील कल्ला ने हृदय रोग के क्षेत्र में नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों को साझा किया

( 5415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 18 04:10

डॉ सुनील कल्ला ने हृदय रोग के क्षेत्र में नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों को साझा किया पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच) एवं हृदय रोग विभाग मे डिपल्स अस्पताल द्वारा विशेष सी एम् ई का आयोजन पार्क प्लाजा होटल के सभागार में किया गया । सी एम् ई में जोधपुर के वरिष्ठ हृदय रोगचिकित्सक व फिजिशियन उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमरीका के जाने माने व वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ सुनील कल्ला;विजिटिंग प्रोफेसर जे एस पी एचद्ध ने हृदय रोग के क्षेत्र में नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने हृदय सम्बंधित विकारों व रोगों से बचाव के तरीकों पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया की कैसे जीवन शैली में कुछ बदलाव लाकर हृदय संबधीरोगों से बचाव किया जा सकता है। डॉ. कल्ला ने नवीनतम तकनीकों जैसे ’’इमपेल्ला’’, एनजीओजेट एवं पेनम्ब्रा के बारे में उपस्थित चिकित्सकों को एक मरीज के केस द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एम् डी एम् अस्पताल के हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव सांघवी एवं मेडिपल्स अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित बरडिया थे। स्वागत उद्बोधन डॉ. भारत माहेश्वरी; अस्पताल अधीक्षक-मेडिपल्सद्ध एवं धन्यवाद् ज्ञापन जे एस पी एच की विभागाध्यक्ष भावना सती ने दिया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.