मतदाता जागरूकता रैली

( 8196 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 18 12:10

 मतदाता जागरूकता रैली एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवको तथा छात्र -छात्राओं के स्वीप जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे.के.पुरोहित ने बताया कि आज महाविद्यालय में प्रातः ११.०० बजे स्वीप गतिविधि के तहत जागरूकता शपथ दिलाई गई जिसमें २५० लगभग छात्र -छात्राओं स्टाफ सदस्यों एवं आमजन की भागीदारी रही । प्राचार्य पुरोहित न छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव २०१८ में युवा एवं जागरूक छात्र छात्रा बढ चढकर मतदान प्रकि्रया में भाग ले तथा अन्य साथियों एवं अपने परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करें।
इसके बाद महाविद्यालय छात्र -छात्राओं की स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता रैली को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाई । जागरूकता रैली के.आर.गर्ग के नेतृत्व में युनियन चौराहा , बबर मगरा तथा आई जीएनपी कॉलोनी कॉलेज कॉलोनी होकर महाविद्यालय पहुंची जिसमें छात्रों द्वारा मतदाता जागस्कता नारे यथा लोकतंत्र की सुनो पुकार,मत खोना अपना अधिकार, वोट हमारा अधिकार , करे नहीं इसको बेकार के साथ आमजन आदि का जागरूकता किया गया। रैली में एनसीसी अधिकारी डॉ अशोक तंवर, संजीव कुमार वर्मा,शीशराम के साथ केम्पस एम्बेसेडर रविना सिंह जंगा एनसीसी अंडर आफिसर भोम सिंह, भूपेन्द्र, फतेश कुमावत ,मनोहर सिंह आदि का सकि्रय योगदान रहा ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.