आपातकालीन प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

( 3685 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 18 11:10

आपातकालीन प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सैफ्टी मैनेजमेंट महाविद्यालय एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों के लिए आपातकालीन प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें श्री ब्रजेश भारद्वाज ने जलने, कट लगने व चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया एवं डॉ. एन. जे. जैता जी असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑर्थोपेडिक विभाग पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने फ्रेक्चर के प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही डॉ. कृष्ण गोपाल ने एनेस्थिलीयोजी एवं अजय कुमार चौधरी ने सी.पी.आर के बारे में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंत में सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. ए. पी. गुप्ता प्रधानाचार्य पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री हेमेन्द्र पंवार एवं श्री नीरज खटीक के द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.