तुर्की लाएगा खशोगी का सच सामने

( 4025 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 18 06:10

तुर्की लाएगा खशोगी का सच सामने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एदरेआन ने कहा है कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के पूरे सच का खुलासा कुछ दिनों के भीतर कर देंगे। एदरेआन ने यह बयान ऐसे समय में दिया, जब सऊदी अधिकारियों ने माना है कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हुए एक झगड़े में खशोगी की मौत हो गई। राष्ट्रपति ने इस्तांबुल में एक रैली में कहा, ‘‘‘‘हम यहां इंसाफ तलाश रहे हैं और सच का खुलासा हो जाएगा। यह मामूली कदमों से नहीं, बल्कि पूरे सच के जरिए होगा।’’ उधर, वा¨शगटन पोस्ट के स्तंभकार खशोगी की मौत के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक की सबसे तीखी टिप्पणी करते हुए सऊदी अरब पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।अब तक सीधे तौर पर सऊदी अरब को जिम्मेदार करार नहीं देने वाले एदरेआन ने रविवार को ट्रंप से फोन पर बातचीत की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि खशोगी मामले में हर पहलू पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। तुर्की के अधिकारियों ने कहा है कि उनका मानना है कि दो अक्टूबर को दो विमानों में सवार होकर इस्तांबुल पहुंचे सऊदी अरब के 15 लोग खशोगी की मौत से जुड़े हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.