ताइवान में एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और पलटने से 22 लोगों की मौत

( 8053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 18 08:10

ताइवान में एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और पलटने से 22 लोगों की मौत ताइवान के लोकप्रिय तटीय रेलमार्ग पर रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई।ताइवान रेल प्रशासन ने पुष्टि की कि यिलान काउंटी में ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और 132 लोग घायल हो गए। बहरहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या कोई शख्स ट्रेन के अंदर अब भी फंसा हुआ है। हादसे के चलते ट्रेन की कई बोगियां टूट और पिचक गई हैं। उनमें से और भी शव निकाले जा रहे हैं।टेलीविजन पर पेश फुटेज में पुयुमा एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर आढी-तिरछी पड़ी दिख रही है। रेल प्रशासन ने बताया, शिनमा स्टेशन पर ट्रेन की आठों बोगियां पटरी से उतर गईं और पलट गईं। दैनिक ‘‘एपल डेली’ को एक यात्री ने बताया कि सफर के दौरान ट्रेन अजीब तरीके से हिल रही थी। रेल प्रशासन ने बताया, ट्रेन ताइतुंग जा रही थी और उसपर 366 लोग सवार थे। हादसा शाम 4:50 बजे हुआ। ताइवान की राष्ट्रपति त्साइ इंग-वेन ने रविवार की शाम को एक ट्वीट संदेश में इसे एक ‘‘बड़ा हादसा’ करार दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.