नौकरशाह काम में बाधा पहुंचा रहे : इमरान खान

( 3815 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 18 08:10

 नौकरशाह काम में बाधा पहुंचा रहे : इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रशासनिक स्तर पर सरकार के काम में बाधा उत्पन्न करने के लिए राजनीतिक नौकरशाही और पुलिस विभाग की कड़ी आलोचना की है। एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने इस्लामाबाद में शनिवार को कुछ चु¨नदा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ लोग प्रशासनिक स्तर पर सरकार के काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिनकी पिछली सरकार में नियुक्ति की गई थी। खान ने कहा, मैं 22 वर्षो के कड़े संघर्ष के बाद सत्ता में आया हूं, इसलिए इस तरह के मामलों से निपटने के लिए मेरे पास आवश्यक धैर्य है। राष्ट्रीय ऋण के मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने विदेशी कर्ज 36 खरब रपए पहुंचा दिया था। यदि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की नई सरकार अगले दो माह के अंदर कर्ज नहीं लेती है तो देश भयंकर रूप से दिवालिया हो जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.