कराटे ट्रेनिग कैम्प एवं एडवैनचर स्पोर्ट्स कैम्प में भाग लेने के लिये आज टीम उत्तराखण्ड के लिये रवाना

( 10501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 18 06:10

कराटे ट्रेनिग कैम्प एवं एडवैनचर स्पोर्ट्स कैम्प में भाग लेने के लिये आज टीम उत्तराखण्ड के लिये रवाना नेशनल स्पेशल कराटे ट्रेनिग एवं एडवेन्चर स्पोर्ट्स कैम्प के लिए राजस्थान की टीम रवाना उदयपुर। राष्ट्रीय यो साई गो जु रियु कराटे डो फेडेरेशन (यू.एस.ए.) की ओर से उत्तराखंड में २२ अक्टूबर से आयोजित १० दिवसीय प्रथम स्पेशल कराटे ट्रेनिग कैम्प एवं एडवैनचर स्पोर्ट्स कैम्प में भाग लेने के लिये आज टीम उत्तराखण्ड के लिये रवाना हुई।
कैम्प ऑर्गनाइजर टीम इंडिया के जनरल सेक्रेटरी क्योशी करण सिह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट्स की विभिन्न युद्ध पद्दतियों के साथ कराटे खिलाडयों को जीवन रक्षक स्किल एवं एडवेंचर से सबंधित खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें पैराग्लाइडिग, बंजी जम्पिग, रिवर ड्राफ्टिग, पहाडों पर ट्रैकिग एवं मोउंटेनिग, जंगलो में रहकर बुरे से बुरे माहौल में कम से कम साधनों के साथ खुद को जीवित रखने की स्किल्स को बढाना, इसके साथ ही आर्मी की अनआर्म्ड कॉम्बैट की विशेष तकनीकों से बिना हथियारों के दुश्मनों का सामना करना, इन सभी चीजों की बारीक से बारीक जानकारी दी जाएगी।
राजस्थान से चयनित लियो अंतररास्ट्रीय मार्शल आर्ट्स अकादमी के महिला वर्ग से पल्लवी पुरोहित, प्रज्ञा राठौर, लता पंचोलिया, एवं बालक वर्ग में आदित्य राज आंजनिया, दक्ष जैन, कार्तिक जैन एवं टीम इंडिया के कोच क्योशी मुकेश कुमार सुखवाल (जोशी) एवं टीम मैनेजर सेंसेई मोनिका प्रजापत होंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.