घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला की पुलिस नही कर रही सुनवाई

( 12542 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 18 07:10

घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला की पुलिस नही कर रही सुनवाई कोटा शहर के मशूहर कॉलेज व्यवसाई के खानदान की बहू ने आज अपने पती और परिवार पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए उन दस्तावेजो को पत्रकारो के सामने पेश किया हे जिससे यह बात आसानी से पता चल सके कि उसके और उसकी बच्चियां हिंसा का शिकार हो रहे है। हिंसा के शिकार पीड़ित महिला व उसकी दो बेटियों की गुमानपुरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही करने एवं पुलिस द्वारा पीड़िता को जेल में डालने की धमकी दी जा रही है। वहीं पीडिता को पति, सास व जेठ द्वारा मारपीट करने, घर से बाहर निकालने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में पीडिता पुलिस के चक्कर लगाकर थक चुकी है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही होने के साथ पुलिस उसे कोर्ट जाने की सलाह दे रही है। पीडिता गुमानपुरा निवासी मीता मोदी ;मोदी हाऊसद्ध ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि उसके पति सुमित मोदी, जेठ सुशील मोदी व सास विमला मोदी द्वारा पिछले 22 वर्षो से उसके साथ मारपीट करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने व बाहरी गुंडे बुलाकर घर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पीडिता दोनो बेटियांे के साथ 6-6 माह पीहर में रहकर समय गुजारा है। साथ ही पीडिता व उसकी दोनो बेटियों को पति, जेठ व सास द्वारा रूपए नही दिये जा रहे है, जिसके लिए वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है।

मीता मोदी ने बताया कि उनके पति सुमित मोदी पिछले 22 वर्षो से शराब के नशे में प्रतिदिन मारपीट करते है। इससे पूर्व 16 सितम्बर 2017 को रात्री 9 बजें सुमित मोदी ने गुमानपुरा मार्ग पर प्रार्थीया पर जान लेवा हमला किया जिसकी शिकायत थाना गुमानपुरा में दर्ज करवाई गई ओर तब सुमित मोदी को पाबंद किया गया । इसके बाद 18 सितम्बर 2017 को मेरे एकाउन्ट में सोसायटी जिसमें मैं मैम्बर हॅू उसका 74 लाख रूप्ये मेरे एकाउन्ट से स्थानान्तरण किया एवं मेरी जानकारी के बिना मेरे फजी हस्ताक्षर करके सुमित मोदी ने अपने खाते में टांसफर कर ली इसकी शिकायत मैने उक्त धटना के 10-12 दिन बाद गुमानपुरा थाने में की । मेरी शिकायत दर्ज होने पर मोदी परिवार के बुजुर्ग बीच में आए ओर उन्होने आपसी समझाईश की उक्त राशि उन लोगों द्वारा वापिस मेरे खाते में राशि ट्रांसफर की गई, उसके पश्चात् मोदी परिवार की इज्जत को देखते हुए धोखाधड़ी की शिकायत वापिस ले ली । उस समय सारे परिवार के सामने मुझे व मेरी पुत्रीयों को आश्वस्त किया गया था कि आज के बाद किसी प्रकार का कोई अत्याचार नही होगा । मगर कुछ समय बीतने के बाद दोबारा मेरे साथ मारपीट की गई, व जान से मरवाने की धमकीयां दी गई, इस आश्य से श्रीमती विमला मोदी;सासद्ध व सुशील मोदी ;जेठद्ध ने मोदी हाऊस पूरा खाली कर दिया व घर के दरवाजे उखड़वा दिये जिससे मेरी व मेरी पुत्रीयां की सुरक्षा ना हो सके। जिसकी भी शिकायत प्रार्थीया द्वारा थाना गुमानपुरा में करवाई गई । जिसके पश्चता् दोबारा से दरवाजे लगवाऐ गये।
...2.
- 2 -

लेकिन फिर से आए दिन जेठ सुशील मोदी, पति सुमित मोदी व सास विमला देवी आए दिन पीड़िता व उसकी दोनो पुत्रीयों को प्रताडित करते रहे, जिससे पीडिता मानसिक रूप से बहुत परेशान है। पीडिता व उसकी दोनो बेटियां जब थाना गुमानपुरा पुलिस मकं मामला दर्ज करवाने गई तो पुलिस ने मामला दर्ज नही करने के साथ उनकी कोई सुनवाई नही की । इस दौरान थाना गुमानपुरा पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ पीडिता व उसकी दोनो बेटियों को जेल में डालने तक की धमकी दे डाली।

हाल ही में दिनांक 13 अक्टूबर 2018 ;शनिवारद्ध को जेठ सुशील मोदी द्वारा छोटी बेटी स्तुति मोदी को जबरन दुकान में बंद करने व उसके ऊपर शटर गिराने से उसके सिर में चोट लग गई। पीडिता द्वारा उसका विरोध करने पर दोनो माॅ-बेटी को शटर में बंद कर ताला जड़ दिया । पीडिता द्वारा थाना गुमानपुरा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने आकर शटर का ताला खुलवाया तथा उन्हें बाहर निकाला। पीडिता ने पति सुमित मोदी, जेठ सुशील मोदी व सास विमला मोदी पर जब पुलिस में मामला दर्ज करवाने गई तो पुलिस ने बोला दुकानों पर सुशील मोदी का ही हक है, जबकि कानूनी रूप से उस मकान व मोदी गु्रप की प्राॅपर्टी में भी उसका बराबर का हिस्सा है। पीडिता ने पति सुमित मोदी पर घर खर्च नही देने का आरोप लगाते हुए पिता, जेठ सुशील मोदी व सास विमला मोदी के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि मोदी गु्रप शहर का प्रतिष्ठित समूह है, जिसके द्वारा मोदी इंजीनियरिंग काॅलेज दादाबाड़ी, मोदी लाॅ काॅलेज, मोदी स्कूल समूह विभिन्न कारोबार का संचालन किया जा रहा है।

इसके बाद भी अगर मेरे साथ व मेरी पुत्रीयों के साथ कोई भी धटना धटित होती है तो इसके जिम्मेदारी मेरे पति सुमित मोदी, सुशील मोदी, व सास श्रीमती विमला मोदी होगी।


श्रीमती मीता मोदी
पीड़िता
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.