इराकी मूल का संदिग्ध आतंकी अमेरिका में पकड़ा गया

( 7676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Oct, 18 06:10

इराकी मूल का संदिग्ध आतंकी अमेरिका में  पकड़ा गया शिकागो। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए युवाओं की भर्ती करने और उन पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में इराकी मूल के एक अमेरिकी नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने शुक्रवार को बताया कि मिडवेस्टर्न सिटी के रहने वाले 34 साल के अशरफ अल सैफू नाम के शख्स पर विदेशी आतंकी संगठन के लिए साजो सामान और संसाधन मुहैया कराने का आरोप है। सैफू को अदालत में पेश किया गया जहां उसे आगे पूछताछ के लिए एजेंसी को सौंप दिया गया।

सहायक एटार्नी जनरल जॉन डेमर्स ने एक बयान में कहा कि सैफू पर इस्लामिक स्टेट के लिए ’ऑन लाइन’ तरीके से हिंसा फैलाने का आरोप है। बताया जा रहा है सैफू इस संगठन की ऑन लाइन शाखा खत्तब मीडिया फाउंडेशन का सदस्य है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.