सेंसेक्स 383 अंक टूटा

( 2743 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 07:10

सेंसेक्स 383 अंक टूटा बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 383 अंक टूट गया। बेहद उतार-चढ़ाव वाले सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार अपना शुरुआती लाभ कायम नहीं रख सका। इससे पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स चढ़ा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 880 अंक ऊपर नीचे हुआ।नकदी की चिंता को लेकर भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। विशेषरूप से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में कुल धारणा सतर्कता की थी क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों ने ‘‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनाई हुई थी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,543.38 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 35,605.43 अंक के उच्चस्तर तक गया। इन्फोसिस के मंगलवार को उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार सुबह के कारोबार में मजबूती के साथ खुला। हालांकि, बाद में बाजार में व्यापक रूप से बिकवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स 34,727.16 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 382.90 अंक या 1.09 प्रतिशत के नुकसान से 34,779.58 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,161 अंक चढ़ा था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.