आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सऊदी अरब की जरूरत- ट्रंप

( 5252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 06:10

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सऊदी अरब की जरूरत- ट्रंप वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खाशोगी की गुमशुदगी और कथित कत्ल के मामले में कहा कि वह सऊदी अरब से अलग नहीं होना चाहते हैं क्योंकि अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सऊदी अरब की जरूरत है। फॉक्स बिजनेस को दिए साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि उन्हें अगर मालूम पड़ता है कि रियाद जिम्मेदार है तो वह क्या कार्रवाई करेंगे तो राष्ट्रपति ने कहा कि जो बेहतर होगा वही करेंगे।
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में और ईरान तथा अन्य स्थानों पर जो हो रहा है उसके लिए सऊदी अरब की जरूरत है।’’ पूछा गया कि अमेरिका सऊदी अरब से अलग नहीं होना चाहता है तो ट्रंप ने कहा कि वह नहीं करना चाहता हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.