नैब पीटीआई से मिल कर विपक्ष को निशाना बना रहा है : शहबाज शरीफ

( 6776 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 06:10

नैब पीटीआई से मिल कर विपक्ष को निशाना बना रहा है : शहबाज शरीफ इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधी निकाय पर आरोप लगाया कि उसने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के साथ ‘‘नापाक गठबंधन’’ किया है। उन्होंने कहा कि आवास घोटाले में अपनी गिरफ्तारी के बावजूद उनका राजनीतिक संघर्ष जारी रहेगा।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज ने कौमी असेंबली के सत्र को संबोधित किया। यह सत्र कौमी एहतिसाब ब्यूरो (नैब) के हाथों उनकी गिरफ्तारी पर विरोध जताने के लिए विपक्ष की मांग पर बुलाया गया था। आवास घोटाले के सिलसिले में शहबाज 5 अक्टूबर से नैब की हिरासत में हैं। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग के बाद कौमी असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने पिछले हफ्ते नैब को शहबाज को असेंबली में लाने के आदेश दिए थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.