मतदान मैराथन से किया मतदाताओं को जागरूक

( 5916 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 06:10

मतदान मैराथन से किया मतदाताओं को जागरूक झालावाड़ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को मतदान मैराथन का आयोजन किया गया।
मतदान मैराथन को मिनी सचिवालय से स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) रामचरण शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन मिनी सचिवालय से मूर्ति चौहारा, मंगलपुरा, निर्भय सिंह सर्किल, कोतवाली होते हुए खेल संकुल में सम्पन्न हुई।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि प्रजातंत्र में प्रत्येक मत का महत्व है स्वीप कार्यक्रम का उद्धेश्य ही हर मतदाता की मतदान में सहभागीता सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आवह्ान किया कि वे आगामी विधान सभा चुनाव में 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करें।
मतदान मैराथन समापन के दौरान ईवीएम वीवीपेट के माध्यम से होने वाली मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी आमजन को दी गई। मैराथन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी झालरापाटन डॉ. राकेश कुमार मीणा, एसी पीडब्ल्यूडी आर.एस. झंवर, एसी पीएचईडी जे.पी. व्यास, उपनिदेशक कृषि आतिश कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरी शंकर मीणा, स्वीप के सहायक प्रभारी हेमन्त सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा, सीआई हर्षराज खरेडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा हरिशंकर शर्मा, स्काउट के कृष्ण मोहन देवडा, खेल प्रभारी कृपा शंकर शर्मा, शारीरिक शिक्षक अलीम बेग व प्रेमजीत सिंह, कुलदीप अरोडा, जोनसन टी सेम, मनोज शर्मा, विक्रम टाक सहित सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक, स्काउटस् आदि ने भाग लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.