नुक्कड नाटकों से मतदान करने की प्रक्रिया की दी जानकारी

( 1937 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 06:10

नुक्कड नाटकों से मतदान करने की प्रक्रिया की दी जानकारी झालावाड़ । मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के विधानसभा क्षैत्र मनोहरथाना के नगरपालिका कस्बे अकलेरा में बुधवार को जिला स्वीप कार्य क्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राम जीवन मीणा, विधानसभा मनोहर थाना के आर.ओ. एसडीएम दिनेश चन्द धाकड़, मनोहर थाना, एसडीएम अकलेरा सत्य प्रकाश, विकास अधिकारी एवँ स्वीप नोडल प्रभारी रामावतार यादव, विकास अधिकारी अकलेरा शिवदयाल शर्मा, तहसीलदार अकलेरा रामनिवास मीणा, प्रधानाचार्य अमरलाल मीणा, प्रधानाचार्य माँडल स्कूल मुकुट बिहारी नागर, बालिका स्कूल प्रधानाचार्या, स्वीप सहायक नोडल प्रभारी रामकिशन लववँशी, स्वीप टीम सदस्य बीरम लाल व.अ., शिवशंकर मेहर अध्यापक, राजेश रावल अध्यापक, चन्द्र मोहन लोधा अध्यापक, स्वीप टीम कलाकार आदि मौजूद रहे। नगरपालिका एवँ क्षैत्र के उपस्थित नागरिकों, मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया ई वी एम वीवी पेट मशीन से समझाई गई। स्वीप कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीत की प्रस्तुति कर मतदाताओं को जागरूक किया। अकलेरा स्कूलों के स्काउट गाईड बालक बालिकाओं ने तीन बत्ती चौराहा पर शानदार रँगोली बनाई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.