एफसीए इंडया नेउदयपुर में नयेजीप ३ एस बिर्की एवं सेवा केंन्द्र की हुई शुरूआत

( 5546 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 05:10

इस नए ३एस बिर्की एवं सेवा केन्द्र से राजस्थान में जीप का होगा विस्तार

एफसीए इंडया नेउदयपुर में नयेजीप ३ एस बिर्की एवं सेवा केंन्द्र की हुई शुरूआत उदयपुर। देश में अपनी स्थिति सुदृढ बनाते हुए एफसीए ने आज राजस्थान में अपना नया ३एस बिक्री एवं सेवा केन्द्र का मादडी इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित निधि कमल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड षेारूम पर शुभारम्भ किया।
निधि कमल कंपनी प्राईवेट लिमिटेड उदयपुर में पहला जीप ३ एस केन्द्र है, जहां स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित ५४ कमर्चारी काम करतेह. यह चित्तौडगढ, राजसमन्द,सिरोही, बाँसवाडा, प्रतापगढ, भीलवाडा आदि जैसे शहर सहित उदयपुर से १६० किलोमीटर के दायरें में जीप के गा्रहक को बिर्की एवं सेवा देनेके लिए पूर्ण्ज्ञ तरीके सुसज्ज्ति किया गया है।
नए जीप ३एस आउटलेट के उद्घाटन के अवसर पर एफसीए इंडया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, केविन फ्लिन ने कहा कि उदयपुर में हमारा पहला प्रीमियम ३ एस बिक्री एवं सेवा केन्द्र भारत के कोने-कोनें में अपने रिटेल बिक्री और ग्राहक सेवा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह राजस्थान में हमारा चौथा प्रीमियम बिक्री एवं सेवा केन्द्र है जहां जीप ब्रांड के साथ राजस्थान की शाही विरासत के माध्यम से ७५ साल पुराना अन्तरंग रिश्ता है।
उन्होने बताया कि वर्ष २०१८ की शरुआत में एफसीए इंडया के ६२ बिक्री एवं सेवा (३एस) केन्द्र थे जो अबबढ कर ६८ हो गए है और इस वर्श के अंत तक इनकी संख्या ७० हो जायेगी। इस नए आउटलेट के अलावा मेरठ, सोलन (हिमाचल प्रदेश), जबलपुर (मध्य प्रदेश), इम्फाल (मिजोरम) एंड कूर (केरल) में ३एस आउटलेट पहले से काम कर रहे है। उत्तर, दक्षिण और पष्चिम भारत में जीप ब्रांड की खुदरा और बिक्री पष्चात सेवा की सुदृढ उपस्थिति है और पूर्वोत्तर तथा मध्य भारत में भी इसका विस्तार हो रहा है.
फ्लन न बताया कि हम अपने साथ-साथ अपने डीलर पार्टनर्स का भी विकास चाहते है। यह प्रीमियम सेल्स एण्ड सर्विस की सुविधा यह दर्शाती है कि उन्होंने व्यापक पैमाने पर निवेश किया है। यह जीप ब्रांड में हमारी अभी तक की प्रगति और भावी योजना में उनके विकास का प्रमाण है।
एफसीए इंडया ने गत वर्श ३१ जुलाइ को मेड-इन-इंडया जीप कम्पास लांच किया था. एक वर्श के भीतर जीप कम्पास टॉप मीडिया और ब्रांड टाइटल्स से ३५ अवार्ड्स के साथ भारत का सबसे परिवर्तित एसयूवी बन गया है. यह जेडी पॉवर द्वारा हाल में जारी २०१८ सेल्स सेटिस्फैक्शन इंडेक्स में शीष तीन उत्पाद ब्रांड्स में शामिल था।
एफसीए इंडिया भारत में अपनी शुरुआत से लेकर २७,००० से अधिक जीप कम्पास एसयूवी बेच चुका है और १०,००० से ज्यादा यूनट अंतर्राष्ट्रीय राईट-हैण्ड ड्राइव बाजार में एक्सपोर्ट कर चुका है। मेड-इन-इंडया जीप कम्पास अब विष्व के १३ अंतर्राष्ट्रीय राईट-हैण्ड ड्राइव बाजार में निर्यात किया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.