कोटा में प्रदेशभर के जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ

( 4731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 05:10

48वीं राज्य स्तरीय राज पेडिकॉन-2018 कॉन्फे्रंस 19 से के डी अब्बासी

कोटा में प्रदेशभर के जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ कोटा। राज पेडिकॉन-2018, कोटा की ओर से तीन दिवसीय 48वीं राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 19 अक्टूबर से किया जाएगा, जिसमें हाड़ौती समेत पूरे प्रदेशभर से करीब 400 से अधिक वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। राज पेडिकॉन-2018 कोटा के अध्यक्ष डॉ.सी.बी.दास गुप्ता व संयोजक वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेंद्र शर्मा ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से श्रीनाथपुरम स्थित आईएपी हाउस में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गहन बाल चिकित्सा पर दिल्ली व जयपुर से आए राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर गंभीर रूप से बीमार शिशुओं के नवीनतम उपचार पर प्रशिक्षण देंगे।
राज पेडिकॉन के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ. टी.सी.आचार्य व सांइटिफिक सेशन के चेयरमैन वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश बंसल ने बताया कि 20 व 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से न्यू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मलेरिया, डेंगू, बुखार, अस्थमा जैसी शिशुओं की बीमारियों के नवीनतम उपचार पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बच्चों में जंक फूड, एनर्जी ड्र्रिंक्स, ज्यूस आदि के सेवन के दुष्प्रभावों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।
डॉ. आचार्य ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में सुपर स्पेशियलिटी एक्सपर्ट द्वारा शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए इस विषय पर विशेष मंथन किया जाएगा। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा 60 से अधिक शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर जे.के.लोन अस्पताल के विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी साइंटिफिक सेशन डॉ. ए.एल.बैरवा आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.