औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा आयोजित

( 23833 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 18 03:10

108 दीपों से होगी महाआरती

औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा आयोजित उदयपुर । श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद पाणून्द एवं श्री परशुराम गरबा मण्डल रोड़ नम्बर 4, लक्ष्मीनगर, दुदाजी का देवरा पुरोहितों की मादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में समस्त औदिच्य समाज का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व 10 से 19 अक्टूबर तक सामूहिक गरबा धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष नारायण हिरावत ने बताया कि गरबा कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा से भूपेश शर्मा, वियन शर्मा, कैलाश औदिच्य, जिलाध्यक्ष अनूप औदिच्य, हिन्दू सनातन मंच से तरन दीप अरोडा, संभागीय अध्यक्ष, प्रवीण चौधरी, कपिल शर्मा, हिमांशु पालीवाल, आईसीए इस्ट्यिूट ऑफ कम्प्यूटर एकाउटेट्स की ओर से मधु औदिच्य, टीना शर्मा, टीना औदिच्य, प्रेमशंकर जी रोडदा, नारायण जी आट, शांतिलाल जी जावद, नारायण जी बोरी, छगनलाल जी डूंगावत, तुलसीराम जी डूंगावत, शोभालाल जी गोकलावत, अम्बालाल जी बलव, मांगीलाल जी कोल्यारी, शिव जी ईडाणा, गणेश जी ईडाणा, कमलेश जी पतावत आदि अतिथियों का परिषद द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान आईसीए इस्ट्यिूट ऑफ कम्प्यूटर एकाउटेट्स की ओर से सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता रहे रिद्धी गोकलावत, द्रापति गुन्दावत एवं मांगीलाल पतावत को पुरस्कार दिया गया। साथ ही श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद को स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी गई। संस्थापक हिरालाल गोकलावत एवं हरीश फरावत ने बताया कि माताजी की महाआरती छगनलाल जी डूंगावत परिवार द्वारा की गई। सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास एवं महामंत्री दिनेश जीवावत ने बताया कि गरबे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नीम्बू रेस प्रतियोगिता में जान्हवी डूंगावत विजेता रही।
108 दीपों से होगी महाआरती
कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला एवं बद्रीनारायण हिरावत ने बताया कि समाजजनों की ओर से मातारानी की 108 दीपों से महाआरती की जाएगी। जमनेश डूंगावत, कैलाश डूंगावत, भूपेश, जितेन्द्र डूंगावत, विजय डूंगावत, ललित जीवावत, तनसुख, दीपक, अजय गोकलावत, रूपलाल जीवावत सहित कई मौजूद रहे।
महिला मण्डल द्वारा टे्रडिशनल डे्रस में खूब गरबा रमा गया। इस दौरान सुमित्रा हिरावत, जया बोरीवाला, दिव्या, ललिता, मोनिका, नीतू, गायत्री, विद्या, दिपीका डूंगावत, खुशबू गुन्दावत, पिंकी फरावत, पिंकी पतावत, द्रापति गुन्दावत, शीतल गोकलावत, सुमित्रा ईडाणा सहित कई सदस्याएं मौजूद रही।
रात्रि जागरण कल
प्रचार संयोजक भरत कुमार डूंगावत ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण् युवा परिषद पाणुन्द एवं श्री परशुराम गरबा मण्डल पुरोहितों की मादड़ी की ओर से 18 अक्टूबर को रात्रि जागरण किया जाएगा। जिसमें विख्यात भजन गायकों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.