पोम्पिओ करेंगे तुर्की का दौरा

( 4971 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 18 06:10

पोम्पिओ करेंगे तुर्की का दौरा वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अहम द्विपक्षीय मुद्दों और सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तुर्की का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के लिए लिखने वाले खशोगी (59) की इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या किए जाने की आशंका है। दो हफ्ता पहले दूतावास में प्रवेश करने के बाद से वह नहीं दिखे। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नुअर्ट ने बताया कि पोम्पियो अभी सऊदी अरब में हैं।
बुधवार को वह अंकारा जाएंगे। नुअर्ट ने बताया कि अंकारा में पोम्पिओ तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलू के साथ बैठक करेंगे, जहां वह पादरी एंड्रयू ब्रंसन को रिहा करने के फैसले का स्वागत करेंगे और द्विपक्षीय महत्त्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मंत्री जमाल खशोगी मामले पर भी चर्चा करेंगे और उसकी जांच में तुर्की की सहायता के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को एक बार फिर से दोहराएंगे।’’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.