राष्ट्रपति टेमर के खिलाफ भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोप

( 5555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 18 06:10

राष्ट्रपति टेमर के खिलाफ भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोप साओ पाउलो। ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्टूपति माइकल टेमर पर मंगलवार को नए आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, धनशोधन और बंदरगाह की देखभाल करने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने की एवज में उनसे कथित रिश्वत लेने संबंधी आपराधिक साठगांठ का मुकदमा चलाने की सिफारिश की है। जांच रिपोर्ट देश की शीर्ष अदालत में दाखिल की गई है।
इसकी एक प्रति असोसिएटेड प्रेस (एपी) के पास है। जांचकर्ता क्लेबर माल्टा लोपेस के हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट में टेमर की संपत्ति जब्त करने की भी वकालत की गई है। राष्ट्रपति की बेटी मरिस्टेला टेमर और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भी आरोप लगे हैं। मुकदमा आगे चलाना है या नहीं यह तय करने के लिए अटॉर्नी जनरल रॉकेल डॉज के पास 15 दिन का वक्त है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.