शाह गोवा में अपनी पार्टी नीत गठबंधन सरकार के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे

( 5808 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 18 06:10

शाह गोवा में अपनी पार्टी नीत गठबंधन सरकार के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे पणजी । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गोवा में अपनी पार्टी नीत गठबंधन सरकार के घटक दलों के नेताओं से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात करेंगे और इस तटीय राज्य में राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे। यह बात ऐसे दिन एक मंत्री ने कही जब कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उनका भाजपा में शामिल होना तय है। बैठक में गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदिन धवलीकर हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस को तब झटका लगा जब गोवा में उसके 16 विधायकों में से दो विधायकों ...दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दोनों का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है। सरदेसाई ने सोमवार को कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री पद पर मनोहर पर्रिकर के साथ या उनके बिना राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।’’ सोप्ते और शिरोडकर सोमवार की रात दिल्ली गए और उन्होंने मंगलवार को शाह से मुलाकात की और उसके बाद अपने इस्तीफे फैक्स कर दिये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.