दिव्यांग जनों ने रैली निकाल कर दिया मताधिकार प्रयोग का संदेश

( 17408 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 18 05:10

दिव्यांग जनों ने रैली निकाल कर दिया मताधिकार प्रयोग का संदेश बूंदी । विधानसभा आमचुनाव,2018 में मतदाताओं की अधिकाधिक सहभागिता के लिए संचालित जागरूकता अभियानों की कड़ी में मंगलवार को कलक्टे्रट परिसर से दिव्यंागजनों ने रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। निर्वाचन विभाग की ओर से भी इस वर्ष ‘सुगम मतदान’ की थीम रखते हुए दिव्यांगजनों को मताधिकार प्रयोग के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
दिव्यांगजनों की जागरूकता रैली को जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रेडक्रास सोसायटी पर संपन्न हुई। इस दौरान दिव्यांगजनों ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प भी लिया।
दिव्यांगजनों को दी सुविधाओं की जानकारी
विधानसभा चुनाव, 2028 में दिव्यांग मतदाताओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कलक्टे्रट सभागार में दिव्यांगजनों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने सभी दिव्यांगजनों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.