प्रत्येक कार्मिक को मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी ः अंकित कुमार सिंह

( 6205 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 18 03:10

प्रत्येक कार्मिक को मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी ः  अंकित कुमार सिंह चित्तौडगढ । निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक, ड्राइवर, क्लीनर्स, विडियोग्राफर्स, पुलिस कर्मी एवं प्रकोष्ठों में लगे अधिकारी/कर्मचारी को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है और डाकमत पत्र् के माध्यम से उन्हें यह अवसर प्रदान किया गया है।
उक्त विचार जिला स्वीप नोडल प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित डाकमत पत्र् प्रकोष्ठ के अधिकारियों, कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होनें कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनके मतदान कार्य के नियुक्ति पत्र् के साथ ही फार्म नं. 12 भिजवाये ताकि वे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति के समय प्रारूप भरकर जमा करवा सके। साथ ही ईटीपीबीएस के माध्यम से सेवानियोजित मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया को भी गम्भिरता से करने के निर्देश प्रदान किये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द सिंह राठौड ने कहा कि डाकमतपत्र् से मतदान के साथ-साथ मतपत्रें का मुद्रण एवं समय पर डाक मत पत्र् जारी हो जाये, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जावें। साथ ही प्रत्येक कार्मिक को मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु लिखित मार्गदर्शक निर्देश भी भिजवाये।
सामान्य व्यवस्था प्रभारी सचिव, नगर विकास न्यास सी. डी. चारण ने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर फेसीलिटेशन सेन्टर बनाकर निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को आवेदन प्रारूप भरवाने एवं डाकमत पत्र् उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावें।
आब्जर्वर व्यवस्था प्रभारी एवं जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो आब्जर्वर आयेगें वे डाकमत पत्र् की मॉनिटरिंग भी करेगें इसलिये हमें इस कार्य को प्राथमिकता के साथ-साथ गम्भीरता से करना है, ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे।
डाकमत पत्र् प्रभारी अधिकारी एवं सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि चुनाव कार्य में लगने वाले पुलिसकर्मी, फोरेस्ट गार्ड, होमगार्डस, ड्राइवर, क्लीनर्स एवं राजकीय कार्मिकों की डाकमत व्यवस्था हेतु प्रत्येक विभाग स्तर पर प्रभारी अधिकारी मनोनीत किये जा चुके है। इसके साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र्वार रिटर्निंग अधिकारी के स्तर से भी डाकमत पत्र् प्रकोष्ठ का गठन किया जा चुका है, जिन्हें आवश्यक सूचना एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रशिक्षणार्थियों की लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें श्रेष्ठ रहने वाले आठ प्रतिभागियों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वीप मेडल प्रदान कर प्रशिक्षण समाप्ति से पूर्व सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण सहायक प्रभारी शान्तिलाल सुथार, ओमप्रकाश पालीवाल, भगवानसहाय शर्मा, प्रमोद कुमार दशोरा, राजेन्द्र गगरानी एवं दिनेश शर्मा ने डाकमत पत्र् से जुडे अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सुशील कुमार, रिटर्निंग अधिकारी, चित्तौडगढ सुरेश कुमार खटीक, जिला परिवहन अधिकारी नानजी राय गुलसर, उपनिदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजेन्द्र सिंघल, पुलिस अधिकारी श्रीमती चेतना भाटी, क्षेत्रीय वन अधिकारी मो. ईस्माईल शेख, प्रभारी लिपिक किशनलाल माली व श्रीमती कुसुमलता माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.