लेखक बन कर सँवार सकते हैं अपना कॅरियर

( 7295 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 18 11:10

लेखक बन कर सँवार सकते हैं अपना कॅरियर अगर आप कल्पनाओं के आकाश में विचरते हुए कुछ अच्छे विचारों को कागज के पन्ने पर उतारने की क्षमता रखते हैं तो लेखन के क्षेत्र में अपना भविष्य देख सकते हैं। आमतौर पर लोग सभी तरह के लेखन को एक ही प्रकार का मानते हैं, लेकिन हर तरह के लेखन का अपना एक अलग पैटर्न होता है। जहां कविता लिखते समय लेखक बेहद लयपूर्ण तरीके से कम शब्दों में अपनी बात का प्रभाव छोड़ता है, वहीं एक कहानीकार अपनी बात को कहने के लिए काल्पनिक किरदारों का सहारा लेता है। इसी तरह स्क्रिप्ट राइटिंग भी लेखन की ही एक शाखा है, जिसमें लेखक को लेखन से पहले इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है कि उसके द्वारा लिखी गई बात को पढ़ा नहीं, बल्कि फिल्माया जाएगा।
क्या होता है काम
एक स्क्रिप्ट राइटर आमतौर पर एड के लिए जिंगल्स, टीवी सीरियल व फिल्मों के लिए राइटिंग करते हैं और हर स्वरूप में उसे अपनी कला का प्रदर्शन करना होता है। वर्तमान समय में, ऐसे जिंगल्स की डिमांड हैं, जो ग्राहकों के मन−मस्तिष्क में लंबे समय तक अपना प्रभाव छोड़ें। ठीक इसी तरह टीवी सीरियल्स व फिल्मों में भी एक स्क्रिप्ट राइटर अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए कहानी के रूख को मोड़ते हैं, जो दर्शकों को प्रभावित करती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.