थोक महंगाई बढ़ी

( 1628 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 18 10:10

थोक महंगाई बढ़ी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने तथा खाद्य पदार्थों के महंगा होने से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति सितम्बर महीने में बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 5.13 फीसद पर पहुंच गई।डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 4.53 फीसद तथा पिछले साल सितम्बर में 3.14 फीसद थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों में सितम्बर में अगस्त के 4.04 फीसद की तुलना में 0.21 फीसद अपस्फीति (कीमतों में गिरावट) रही। सब्जियों में अपस्फीति सितम्बर में 3.83 फीसद रही जो अगस्त में 20.18 फीसद थी। ईंधन एवं बिजली बास्केट में इस दौरान मुद्रास्फीति 16.65 फीसद रही। पेट्रोल और डीजल की मुद्रास्फीति क्रमश: 17.21 फीसद और 22.18 फीसद रही तथा एलपीजी की मुद्रास्फीति 33.51 फीसद रही।खाद्य पदार्थों में आलोच्य माह के दौरान आलू 80.13 फीसद महंगा हो गया जबकि प्याज एवं फलों के दाम क्रमश: 25.23 फीसद और 7.35 फीसद कम हुए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.