सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में जीता रजत पदक

( 7696 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 18 10:10

सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में जीता रजत पदक ब्यूनसआयर्स। भारत के सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स में भारत का खाता खोला। पवार ने सोमवार की रात दूसरे दौर में 20 मिनट 35.87 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया लेकिन सभी परिणामों को मिलाकर वह दूसरे स्थान पर रहे। नये प्रारूप के अनुसार युवा ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (चार किमी क्रास कंट्री को छोड़कर) फाइनल नहीं होगा। प्रत्येक स्पर्धा दो बार आयोजित की जाएगी तथा दोनों दौर के परिणाम मिलाकर अंतिम सूची तैयार होगी।
सत्रह वर्षीय पंवार पहले दौर में 20 मिनट 23.30 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। इक्वेडर के पाटिन आस्कर इसमें पहले स्थान पर रहे थे। आस्कर दूसरे दौर में दूसरे स्थान पर आये थे। उन्होंने 20 मिनट 13.69 सेकेंड और 20 मिनट 38.17 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। पवार का कुल समय 40 मिनट 59.17 सेकेंड का रहा, जो कि आस्कर के 40 मिनट 51.86 सेकेंड से अधिक था। प्यूर्टोरिका के जान मोरियू ने कांस्य पदक जीता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.