उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

( 3866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 18 07:10

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठों के  कार्यों की प्रगति की समीक्षा की चित्तौडगढ । उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौर ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में बैठक लेकर विधानसभा चुनाव-२०१८ के प्रकोष्ठों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने चुनाव संचालन, कानून व्यवस्था, स्वीप प्रचार-प्रसार, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठों, स्टोर, ग्रुपिंग रूट चार्ट, चेकपोस्ट, वाहन व्यवस्था, चुनाव पर्यवेक्षक, डाक मतपत्र, सुगम्य मतदान प्रकोष्ठ के कार्यों तथा गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में कहा कि चुनाव कार्य में लगे सभी कार्मिकों को डाक मतपत्र जारी किये जायेगे, ताकि वे आसानी से मतदान कर सके। उन्होंने चुनाव अधिकारियों से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट की जानकारी रखने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) चन्द्रभान सिंह भाटी, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक, उपखण्ड अधिकारी चित्तौडगढ सुरेश कुमार खटीक सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.