डिप्लोमा माईनिंग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

( 2439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 18 07:10

डिप्लोमा माईनिंग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के माईनिंग संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्रों को देलवाडा मार्बल प्रा. लि. माईन्स का औधोगिक भ्रमण करवाया गया। जहाँ पर माईन्स के निदेशक श्री शरद कटारिया जी द्वारा विद्यार्थियों को माईन्स की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली जैसे कि किस प्रकार मार्बल को माईन्स से मशीनों के द्वारा कटिंग करके निकाला जाता है व इसके बाद में ब्लॉक को स्लाइस में कटिंग कर उसम उपस्थित दरारों को केमिकल द्वारा किस प्रकार भरा जाता हैं व अन्त में पॉलिश कैसे किया जाता हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री कटारिया जी ने अपनी माईन्स के मार्बल के उत्पादन व मार्बल की विभिन्न ग्रेडों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। उन्होनें खनन में प्रयुक्त उपकरणों (जैसे कि डेरिक क्रेन, ड्रिलिंग मशीन, वायर शॉ कटिंग मशीन, एल.टी.फोर, जे.सी.बी आदि)के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। व्याख्याता श्री हेमन्त वैष्णव जी के निर्देशन में यह औद्योगिक भम्रण करवाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.