मेहंदी और रंगोली भी कर रहीं शत-प्रतिशत मताधिकार प्रयोग का आह्वान

( 8210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 18 05:10

जिले में परवान पर है मतदाता जागरुकता अभियान

मेहंदी और रंगोली भी कर रहीं शत-प्रतिशत मताधिकार प्रयोग का आह्वान बून्दी । विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं जिसके लिए बिगुल बज चुका है। एक ओर चुनाव संचालन से जुडी विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं वहीं लोकतंत्र के मूल शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी संदेश पहुंच रहा है। विद्यार्थी, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपेट की जानकारी दी जा रही है तथा माॅक पोल के आयोेजन कर मतदाताओं को सही तरीके से मताधिकार का प्रयोग करना सिखाया जा रहा है। सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप गतिविधियों के तहत विद्यालय स्तर पर प्रतिदिन रैलिया निकाली जा रही हैं जिनमें विद्यार्थी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दे रहे हैं।
विद्यालयों में रंगोली सजाई जा रही हैं जिनके रंग भी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मताधिकार का आह्वान कर रहे हैं। बालिकाएं मेहंदी सजाकर वोटर अवेयर नेस के संदेश रच रही हैं। इन गतिविधियों से मतदाताओं तक व्यापक संदेश पहुंच रहा है। जिला स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि जिले में सभी विद्यालयों को रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आगामी दिनों दीपदान, स्लोगन, कविता आदि प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी जिनमें आमजन की भागीदारी से मतदाता जागरुकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.