स्वीप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 6411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 18 05:10

स्वीप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित बारां। स्वीप नोडल प्रभारी व सीईओ जिला परिषद भवानी सिंह पालावत के अनुसार निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत शनीवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैली, नुक्कड़ नाटक, ईवीएम व वीवीपेट मशीन प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्ता एवं आईटीआई बटावदा में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को मतदान का संदेश दिया। इस मौके विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर, बेनर लेकर मतदान के अधिकार संबंधी नारे लगाकर जन-जन को जागरूक किया। इसी क्रम में जिले में विभिन्न स्थानों पर ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन भी किया जिसमें लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए मतदान की प्रक्रिया को समझा और ईवीएम व वीवीपेट मशीन पर मॉक मतदान भी किया।
ईवीएम व वीवीपेट का आज यहां होगा प्रदर्शन
स्वीप नोडल प्रभारी भवानी सिंह पालावत के अनुसार मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपेट मशीन के बारे में जानकारी देने हेतु 14 अक्टूबर 2018 को जिले में अन्ता के खजूरनाकलां, नियाना, अटरू के गोरधनपुरा, मुसईगुजरान, बारां के सम्बलपुर, कोटड़ीसुण्डा, छबड़ा के तीतरखेड़ी, गोडियामेहर, छीपाबडौद के सहजनपुर, भावपुरा, किशनगंज के बजरंगढ, सकरावदा, शाहबाद के मुण्डियर व शाहबाद में ईवीएम व वीवीपेट के प्रदर्शन किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.