डी पी एस में फुटबॉल महाकुंभ का हुआ आगाज

( 4090 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 18 02:10

डी पी एस में फुटबॉल महाकुंभ का हुआ आगाज
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के खेल मैदान पर इंटर डी पी एस फुटबॉल के तीन दिवसीय महाकुंभ का आगाज एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के प८चात विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने समस्त अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी पी एस सोसायटी, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. डी.आर.सैनी ने ध्वजारोहरण कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट का अवलोकन किया।
इस अवसर पर डॉ. सैनी ने सभी टीमों के खिलाडयों को स्वस्थ खेल भावना की शपथ दिलाते हुए फुटबॉल महाकुंभ के प्रारंभ की घो६ाणा की। इस अवसर पर कामनवेल्थ खेल के प्रतिभागी वेट लिफ्टर मिहिर सोनी, डॉ ए. के. संचेती, जितेन्द्र कुमार दयाल (निदेशक दुरभा६ा) भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में डी पी एस सोसायटी के जोन 5 व 7 के अन्तर्गत आने वाले राज्य मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान,महारा६ट्र, कर्नाटक से फुटबॉल की 17 टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर छात्रें ने स्वागत गीत, समूहगान तथा नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का समापन रा६ट्रगान से हुआ। विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल व श्रीमति मनी अग्रवाल ने सभी टीमों को शुभकामनाए दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.