करोड़ों की धोखाधड़ी, सैकड़ों एफआईआर

( 6976 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 18 12:10

न पुलिस गंभीर और न ही जनप्रतिनिधि, पूरा तंत्र सुस्त

जैसलमेर । एक क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ पुलिस कोतवाली में 200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिसे करीब 6 माह का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन इस संबंध में पुलिस की कोई तत्परता दिखाई नहीं दे रही है । एक सोसायटी के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर पर पुलिस की कोई फरदर कार्रवाई जनता के बीच नहीं आने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन सबको बस्ते में बंद कर दिया गया है, जिस पर न तो पुलिस कप्तान गंभीर नजर आते दिखाई दे रहे हैं और न ही इस क्षेत्र के विधायक । न तो जिला प्रशासन से कोई कार्यवाही हो रही है और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस ओर कोई कदम उठाते दिखते । ऐसा लग रहा है कि करोड़ों की इस ठगी पर पूरा तंत्र ही सुस्त है । ऐसा माना जा रहा है कि धोखाधड़ी करने वाली सोसायटी के संचालकों की पहुंच ऊपर तक है और यहीं से उनका अभी तक बचाव हो रहा है । अब देखने की बात यह होगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा, पीड़ितों को कोई राहत भरा आश्वासन दे पाता है या नहीं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.